शाजापुर में भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी

शाजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जनपद सदस्य सहित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शाजापुर जिले के कालापीपल में जनपद पंचायत परिसर में समारोह आयोजित हुआ।

उक्त कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनपद प्रतिनिधि के मंच पर बैठने व शपथ की बात को लेकर भाजपा नेता नवीन शिंदे व कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र शर्मा के बीच तू तू मैं में हो गई। जिसके चलते कुछ देर के लिए कार्यक्रम रूक गया व दोनों में जमकर बहस छिड़ गई।

इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, कांग्रेस जिला महामंत्री भोजराज परमार सहित विधायक कुणाल चौधरी ने दोनों पार्टी के नेताओं को समझाइश दी। इसके बाद भारत माता की जय के साथ दोबारा से कार्यक्रम शुरू किया गया। उक्त घटना के बाद दोनों ही पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के विवाद की शहर में चर्चा रही।