2 महिला श्रद्धालुओं के गले से उड़ाई सोने की चेन
उज्जैन। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को फिर 2 महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। पूरे श्रावण मास वारदाते होती रही, लेकिन एक भी वारदात का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई।
जबलपुर की कृष्णा कालोनी से यादव परिवार श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर देव दर्शन के लिये आया था। सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद परिवार हरसिद्धी मंदिर के पीछे मनोकामना हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचा। जहां से लौटते वक्त भीड़ में परिवार की वृद्धा नीलम यादव के गले से सोने की चेन गायब हो गई। मामले की शिकायत परिवार महाकाल थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने वृद्धा की पुत्री रिचा यादव की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कुछ देर बाद ही महाकाल मंदिर में महाराष्ट्र से आई वृद्धा मीना पति समरसिंह के गले से चेन चोरी कर ली गई। सुबह 10 बजे बाबा के दर्शन करने के बाद वृद्धा परिसर में आई तो गले से चेन गायब थी। मामले की शिकायत मंदिर प्रबंध समिति से की गई तो शिकायत दर्ज कराने के लिये थाने भेजा गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मंदिर में लगे कैमरे देखने की बात कहीं है।