24 घंटे में 3 इंच बारिश, गंभीर डेम के खोलें 3 गेट, शिप्रा में आई बाढ़, कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट
उज्जैन। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद मानसून की झमाझम से शिप्रा नदी में जल स्तर छोटे पुल पर ऊपर पहुंच चुका है और गंभीर डेम अपनी क्षमता को पार कर चुका है। शिप्रा और गंभीर में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया है।
शहर में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है इंदौर में भी लगातार पानी बरस रहा है। जिसके चलते शिप्रा नदी का जल स्तर छोटे पुल से ऊपर जा पहुंचा है। रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर बने मंदिर पूरी तरह से डूब चुके हैं। इंदौर में हो रही बारिश के चलते यशवंत सागर डेम के दो गेट रात 12 बजे खोल दिए गए थे। जिसके बाद तेजी से पानी गंभीर डेम की ओर आना शुरू हो गया। सुबह 7 बजे गंभीर ने भी अपनी क्षमता को पार कर लिया जिसके चलते दो गेट कुछ मीटर के लिए खोले गए लेकिन पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए 1 घंटे बाद ही तीसरा गेट भी खोलना पड़ गया। गंभीर में लगातार पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन और पीएचई विभाग ने अपनी नजर रखना शुरू कर दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम में बने रेलवे ब्रिज की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को अलर्ट जारी किया है। गंभीर से छोड़े जा रहे पानी के चलते गांवों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घटिया तहसील के एसडीएम को करनावद पुलिया पर बेरिकेटिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को गंभीर डेम की पाल के आसपास भी बेरिकेटिंग करने को कहा है। गंभीर का नजारा देखने आ रहे लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। शिप्रा नदी से ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़ने वाली पुलिया पर आवागमन बंद करने और गांव के चौकीदार को तैनात करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।