क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन
रांची। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक के चलते मंगलवार सुबह को निधन हो गया। वे बीसीसीआई में भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं। 2005 में वे झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। फिर 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर रहे। 2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा था।