शाजापुर में भारी बारिश की चैतावनी
शाजापुर। जल संसाधन विभाग के अनुसार बांध का जल स्तर मंगलवार शाम 4 बजे तक 19 फीट को पार कर गया है। बारिश का दौर इसी तरह चलता रहा तो बांध लबालब भर जाएगा। बारिश के थमने के बाद आसमान से काले बादल पूरी तरह से नदारद हो गए थे। लेकिन, बीते एक-दो दिनों से कभी तेज तो कभी हल्की बूंदों के साथ बदरा बरस कर शहर को तरबतर कर रहे हैं।
नदी नाले उफान पर, स्कूल परिसर बना तालाब
आसमान पर छाए काले बादलों ने बरसना भी शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है और आगामी 24 घंटों में झमाझम बारिश के भी आसार हैं। लगातार बारिश के कारण लखुंदर नदी का पानी तट बंधन तोडक़र भदौनी पुलिया से बह निकला, जिसके कारण दर्जनों गांवों का शाजापुर मुख्यालय से संपर्क टूट गया। साथ ही कुकड़ी गांव के स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा होने से तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई।