भारती होटल की दो अवैध मंजिलों पर चले निगम के हथोड़े
उज्जैन। देवास गेट पर बनी होटल भारती की उपरी दो मंजिलो के अवैध निर्माण को बुधवार को नगर निगम की गैंग द्वारा तोड़ दिया गया है। पिछले 10 अगस्त को होटल के पिछले हिस्से से फर्शी गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी।
उज्जैन में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनी भारती होटल और श्रीनाथ भोजनालय के भवन की उपरी दो मंजिलो को नगर निगम ने अवैध ठहराया है। मंगलवार को भवन के मालिक शंकरलाल माहेश्वरी निवासी बहादुरगंज को होटल की ऊपरी दो मंजिल अवैध होने के सम्बंध में नोटिस दिया गयाथा। इस नोटिस में 6 घंटे में उपरी माले खाली करने की चेतावनी दी गई थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे नगर निगम के अधिकारी और अमला पुलिस बल के साथ यहां पहुंच गया। होटल के उपरी दो तल पर तीन-तीन कमरे बने हुए थे। घन की मदद से इन्हें तोड़ा गया। स्टेशन के ठीक सामने मुख्य रोड़ पर यह कार्यवाही की जा रही थी लिहाजा एक तरफ का ट्रेफिक बंद करना पड़ा। भारती होटल के भवन के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा तीन मंजिल निर्माण का ही नक्शा स्वीकृत किया गया था लेकिन मौके पर पांच मंजिलें बनी हुई थी। होटल संचालक शंकरलाल माहेश्वरी का कहना है कि 2004 के सिंहस्थ से पूर्व मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया गया था, इसमें उनकी 18 फिट जगह सड़क निर्माण में चली गई। तब के अधिकारियों ने किसी भी होटल संचालक को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया, इसके बजाए उन्हें उपरी माले पर निर्माण की मौखिक अनुमति दे दी गई थी। नगर निगम से मौके पर 5 मंजिल तक निर्माण की किसी तरह की लिखित अनुमति जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि 10 अगस्त की सुबह होटल के पिछले हिस्से में सरदारपुरा में रहने वाली महिला लता पति श्याम वर्मा की होटल का छज्जा गिर जाने से मौत हो गई थी।