शाजापुर नपा समितियों की घोषणा
शाजापुर। नई नगर सरकार बनने के बाद नगर पालिका की अलग-अलग समितियों के प्रभारियों की घोषणा भी कर दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचित पार्षदों में से प्रेसिडेंट इन काउंसिल का सदस्य नामांकित किया है। साथ ही उपधारा (4) के तहत विभाग का प्रभारी सदस्य घोषित किया है।
समितियों के प्रभारियों में भाजपा से बागी होकर वार्ड क्रमांक-2 से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली भुवनेश्वरी सतीश राठौर को समिति का प्रभारी बनाया। वार्ड 27 से कांग्रेस से बागी होकर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले निर्वाचित पार्षद दीप कलेशरिया को भाजपा ज्वाईन करने पर समिति का प्रभारी बनाया। भाजपा से पूर्व में चुनाव जीते हुए 4 पार्षद एवं पहली बार पार्षद बनने वाले एक पार्षद को भी समिति का प्रभारी बनाया है। निर्दलीय और आप से भाजपा में आए पार्षद को सभापति बनाए जाने को लेकर लोगों का कहना है कि भाजपा ने अपने वादे के अनुसार ही दोनों को सभापति बना दिया है। इसके साथ ही प्रत्येक समिति प्रभारी के अतिरिक्त सदस्य भी बनाए गए है।
इन्हें बनाया सभापति
सामान्य प्रशासन विभाग- भुवनेश्वरी सतीश राठौर
लोक निर्माण उद्यान एवं यांत्रिकी विभाग- कौशल कसेरा
जल कार्य, विद्युत एवं सीवरेज विभाग- प्रेम यादव
राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग -दिनेश सौराष्ट्रीय
स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग- दुष्यंत सोनी
योजना, यातायात परिवहन एवं सूचना प्रोद्योगिकी -विक्रम कुशवाह
शहरी गरीबी उपशमन विभाग -दीप कलेशरिया