गणेशोत्सव की तैयारी : झांकियों के लिए मिलों को आईडीए ने 2-2, निगम ने 1-1 लाख दिए
झांकी निर्माण 25% हो चुका, चल समारोह से 4 दिन पहले झांकी निर्माण पूरा कर होगा ट्रायल
इंदौर। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के निर्माण के लिए मिलों को सहयोग राशि दी गई है। आईडीए ने सभी मिलों को 2-2 लाख रुपए, नगर निगम ने 1-1 लाख रुपए का चेक सौंपा है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 25-25 हजार रुपए की मदद की है। वहीं महापौर और पार्षद एक माह का वेतन देंगे।
कल्याण मिल गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष हरनामसिंह धालीवाल ने कहा मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल और हुकमचंद मिल को यह सहयोग दिया गया है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा अगले साल से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी।
9 सितंबर को निकलेगा
चल समारोह
90 दिन पहले से शुरू हो जाता है झांकियों का निर्माण कार्य। 75 फीसदी निर्माण अभी बाकी है। 2-2 झांकियां रहेंगी हर मिल की। 12 झांकियां होंगी 6 मिलों की 10 झांकियां खजराना, आईडीए, नगर निगम और कनकेश्वरी संस्था की रहेंगी
22 के लगभग झांकियां निकलेंगी। 20-20 कलाकारों की टीम हर मिल में झांकी तैयार कर रही है।