वीवीएस लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच

दुबई। वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप क्रिकेट टूनार्मेंट के लिए टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वे जब तक निगेटिव नहीं हो जाते हैं तब तक लक्ष्मण जिम्मेदारी संभालेंगे। एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। द्रविड़ के अलावा जिम्बाब्वे दौरे से बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया था।

जिम्बाब्वे को भारत ने उनके घर में दी मात

लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के हेड कोच के रूप में गए थे। भारत ने हरारे में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिंबाब्वे को 3-0 से हरा दिया था। अब लक्ष्मण सीरीज खत्म होने के बाद सीधे दुबई पहुंचे हैं और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एशिया कप टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे सीरीज के बाकी सदस्य जो एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे, वो भारत लौट आए हैं।