न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने ली 49वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को राष्ट्रपति भवन में भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। वे भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश हैं। जस्टिस एनवी रमण का सीजेआई के रूप में कार्यकाल 26 अगस्त को समाप्त हो गया था। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।