उज्जैन में आंधी-तूफान : आॅक्सीजन प्लांट पर पेड़ गिरने से निकल रही गैस

आॅक्सीजन प्लांट के लिए टीम जुटी सुधार में
रेलवे स्टेशन पर लगा रास्ट्रीय ध्वज भी फटा
उज्जैन। जिले में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश की वजह से दो बड़े हादसे हो गए, बुधवारिया क्षेत्र स्त्तिथ ट्रस्टी चेरिटेबल हॉस्पिटल में लगे आक्सिजन प्लांट पर पेड़ गिर गया जिसकी वजह से लगातार आॅक्सीजन का रिसाव हो रहा है टेक्निकल टीम मौके पर पहुँच कर सुधार कार्य में जुटी है, वहींं रेलवे स्टेशन पर लगा राष्ट्रीय ध्वज भी फट गया जिसे संभवत: कल शनिवार को बदल दिया जाएगा और 11 घण्टे से पूरे उज्जैन में बिजली नही। आपको बता दे जीवाजी वेध शाला की और से भी जानकरी सामने आई थी जिसमें उन्होंने तेज आंधी तूफान की रफ्तार को 50ङे प्रति घण्टे की बताया जो सामान्य से 10 गुना अधीक थी।
उज्जैन में तेज आंधी-तूफान कई जगह पेड़ गिरने से बिजली गुल
तेज आंधी तूफान के साथ ही कई जगह ओले भी गिरे, तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ धराशायी होने से आवागमन बाधित हो गया, मकानों की छत के चद्दर उड़ने की सूचना आस पास के गांव से मिली तो बारिश का दौर करीब एक घण्टे तक जारी रहा जिसमें घरों के अंदर पानी तक घुस गया उज्जैन जिले भर में बिजली सुविधा पूरी तरह बंद हो गई 11 घण्टे से बिजली गुल है। स्थिति फिलहाल सामान्य है। इससे पहले तौकते व यास तूफान का असर भी जिले में देखा जा चुका है, प्रशासन पूरी तह मुस्तैदी से हर परिस्थिति से निपटने की तैयारियों में जुट गया है, जिला प्रशासन ने जर्जर मकानों को गिराने शुरू किया तो वहीं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों को भी रेन बसेरों व अन्य सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम किया गया है।