शाजापुर में 11वीं की छात्रा की गर्दन पर चाकू अड़ाकर रेप
दैनिक अवन्तिका शाजापुर
शाजापुर में 11वीं की छात्रा की गर्दन पर चाकू अड़ाकर रेप का मामला सामने आया है। आरोप छात्रा के ही क्लासमेट पर है। स्कूल में ही पढ़ने वाले दो और छात्रों ने रेप के वीडियो बना लिए। घटना 15 दिन पहले की है। आरोपी तीनों छात्रों ने रेप के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को फिर से मिलने बुलाया। नहीं मानने पर वीडियो वायरल कर दिए। तब जाकर मामला खुला। पीड़िता और तीनों आरोपी नाबालिग हैं। सभी की उम्र 17 साल के आसपास है। घटना शहर के लालपुरा क्षेत्र के एक मकान में 18 अगस्त को हुई थी। छात्रा ने आरोपी छात्रों का कहना नहीं माना तो उन्होंने वीडियो अपने फ्रेंड्स सर्कल में वायरल कर दिए। यहीं से ये वीडियो छात्रा के ताऊ के लड़के तक पहुंच गया। इसके बाद ही परिवार ने छात्रा से पूछा, तब जाकर उसने अपनी आपबीती बताई। इसके बाद ही परिवार ने थाने पहुंचकर केस कराया।