पुराने विवाद में बुजुर्ग श्रमिक को चाकू मारकर की हत्या, आरोपी फरार
देवास। आपसी पुराने विवाद को लेकर एक बुजुर्ग श्रमिक को आरोपी ने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई आरोपी चाकू से वार कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जहां आज सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
गुरूवार शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे एक बुजुर्ग श्रमिक नवाब अब्बासी पिता इब्राहिम लगभग 50 वर्ष जो चाय की दुकान संचालित करता था उसको कोई व्यक्ति चाकू मारकर फरार हो गया। जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंचती उससे पहले ही नवाब की मौत हो गई। इस संबंध में नवाब की पत्नी ने बताया कि एक व्यक्ति भरू उर्फ बाला वहां आया और नवाब को चाकू मारकर फरार हो गया। उसने बताया कि पिछले दिनों कुछ विवाद के चलते उसने ही उसके पति को चाकू मारा था। उसने बताया कि इस संबंध में उसने कोतवाली थाने पर पूर्व से सूचना दे दी थी कि उसके पति को भरू उर्फ बाला मारेगा। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। उसके बाद गुरूवार देर शाम को उसकी हत्या कर आरोपी फरार हो गया है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस तलाश रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फोटो क्रमांक 004