पुरातत्व विभाग की टीम जांच के लिए महाकाल मंदिर पहुंची
उज्जैन।मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग की एक टीम बुधवार को सुबह भोपाल से उज्जैन आई व महाकाल मंदिर पहुंची। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने मंदिर परिसर में उस जगह का निरीक्षण किया जहां निर्माण कार्य के चलते खुदाई चल रही है और 2 दिन पहले यहाँ से मिली करीब 1000 वर्ष पुरानी मूर्तियां मिली थी।टीम में शामिल पुरातत्व विभाग के अधिकारी रमेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुरातत्व विभाग उज्जैन व प्रशासन के अधिकारियों की सूचना के बाद भोपाल से यह टीम निरीक्षण व जांच के लिए यहां पहुंची है। उन्होंने खुदाई वाले हिस्से वाली जगह पर भी जाकर देखा और उस जगह से मिट्टी, पत्थर आदि के सैंपल लिए। खुदाई में प्राप्त हुई मूर्तियों को भी टीम ने देखा। पुरातत्व अधिकारी यादव ने कहा कि यह 11 वीं शताब्दी के आसपास की मूर्तियों के अवशेष लग रहे है तथा इसके पहले भी इस प्रकार के अवशेष मंदिर में खुदाई के दौरान प्राप्त हो चुके हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट बना कर विभाग को सौंपेंगे तथा मूर्तियों को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय की महाकाल मंदिर में इन दिनों बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं तथा मंदिर पुलिस चौकी के पास विशाल वेटिंग हॉल का निर्माण होना है। इसके लिए यहां जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा है। इसमें खुदाई के दौरान 2 दिन पहले यहां मूर्तियां व अवशेष मिले थे।