अमानक बीज की शंका में बीज व्यापारियों के यहां छापामारी
उज्जैन। इन दिनों खरीफ की बोवनी की तैयारी चल रही है। ऐसे में अमानक बीज भी बाजार में तेजी से बिक रहा है। प्रदेश में खंडवा में कुछ मामले पकड़ में भी आए हैं। इसी के मद्देनजर उज्जैन में भी कृषि विभाग ने करीब छह बीज व्यापारियों के यहां छापा मारा जांच में सहयोग नही करने पर तीन व्यापारी के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार कृषि उप संचालक सीके केवड़ा अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रोहित सीड्स के यहां जांच करने पंहुचे। यहां पर संचालक ने जांच दल को सोयाबीन के बीज का नमूना देने से ही इंकार कर दिया। न ही कोई दस्तावेज देने को तैयार हुआ। नतीजन विभाग ने इसका लायसेंस निरस्त कर दिया। इसी तरह अरिहंत सीड्स व नूतन सीड्स वाले के यहां भी बीज संबंधित दस्तावेज सही नहीं पाए गए। इनका भी लायसेंस निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार अब इन तीनों संस्थानों पर पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। शनिवार को जांच दल ने हरिओम, रुचि, नेशनल सीड्स पर भी जांच की। सोयाबीन बीज के नमूने भी लिए जो जांच के लिए भेजे जाएंगे।