जमीन विवाद में गाड़ियां और ट्रैक्टर भरकर नरवर पहुंचे इंदौरी बदमाश

उज्जैन । नरवर के राजा राव परिवार की पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए रविवार को लाकडाउन के बावजूद गाड़ियां और ट्रैक्टर भरकर 50 से अधिक बदमाश नरवर तक आ गए। जिनके पास हथियार भी थे अगर समय रहते पुलिस नही आती तो बड़ी घटना घट जाती,  बदमाशो की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसे देख इंदौर से आये बदमाश भाग गए । राव परिवार ने सीएसपी हेमलता अग्रवाल पर बदमाशों का सहयोग करने के आरोप लगाए हैं। देर तक चले हंगामे के बाद एएसपी ,एसडीएम भी नरवर पहुंचे जिन्होंने जमीन पर स्टे होने का हवाला देते हुए मामला शांत कराया ।नरवर के राव हिमावत सिंह ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश इस्लाम पटेल द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस सबंध में न्यायालय में भी विवाद चल रहा है। एसडीएम कोर्ट ने भी जमीन पर स्टे दिया हुआ है। बावजूद इसके इस्लाम पटेल और उसका लड़का अंजुम पटेल रविवार को लाकडाउन में 4-5 गाड़ियां और ट्रैक्टर भरकर करीब 50 बदमाशो को लेकर जमीन पर पहुंच गया और कब्जे का प्रयास करने लगा। जब हमने इसका विरोध किया तो वह गाड़ियों से हथियार निकालने लगा। नरवर पुलिस को आते देख आधे बदमाश वहां से फरार हो गए ,जबकि इस्लाम का पुत्र अंजुम वहीं रहा और कब्जे पर आमादा रहा। जिसका सपोर्ट सीएसपी हेमलता अग्रवाल द्वारा भी किया जा रहा था, सीएसपी खुद खड़े रहकर उन्हें जमीन हांकने का कह रही थी, जबकि एसडीएम ने इस पर स्टे दे रखा था, वैसे भी पुलिस का काम ला इन ऑर्डर का होता है। जमीन पर कब्जा कराने का काम पुलिस का नही है।
बाद में एसडीएम को मौके पर जाना पड़ा जिन्होंने इस्लाम के बेटे को बगैर आदेश जमीन पर आने से मना किया। लाकडाउन में जिस तरह गाड़ियों में भरकर गुंडे यहां पहुंचे थे। उसे देख कोई बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था। राव हिमावत सिंह ने बताया कि ये गुंडे हमारी हत्या की योजना और जमीन पर कब्जे के प्रयास में आये थे। सभी एक वर्ग विशेष के लोग थे, जिन्होंने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव भी फैला दिया! फिलहाल एसडीएम ने विवादित जमीन पर यथास्थिति के निर्देश दिए हैं ।