लायंस क्लब का 100 वाँ नि:शुल्क मधुमेह शिविर संपन्न
उन्हेल। लायंस क्लब नागदा ग्रेटर उन्हेल के तत्वाधान में 100 वें नि:शुल्क मधुमेह शुगर एवं आंखों का परीक्षण शिविर का आयोजन न्यू बस स्टैंड परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम, जे, एफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. डॉ.अजय गुप्ता , मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ.विपिन पोरवाल , पूर्व मेडिकल आॅफिसर डॉ. एस.आर.चावला, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डायबिटीज प्रवीण वशिष्ठ, प्रांतीय कैबिनेट सचिव विजय टेलर,नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा, उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय ,पार्षद प्रतिनिधि चंदर चौहान, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष झमक राठी आदि मंचासीन थे। सभी अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा पुष्पमालाओ से किया गया । नगर परिषद उन्हेल के पार्षदगण एवं पत्रकार बंधु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विगत 3 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. ओम बैरागी का भी लायंस क्लब द्वारा इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए शाल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मधुमेह की जांच शिविर संचालक डॉ.ओम बैरागी, डॉ.लोकेश पाटीदार द्वारा की गई । इस शिविर में शरीफ उद्दीन कुरेशी द्वारा आंखों की जांच की गई । शिविर में 124 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें से 38 व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित पाए गए । इस मौके पर स्नेह संस्था के संस्थापक एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के पंकज मारु , सतीश बजाज, अशोक बिसानी, हरीश तिवारी, रवि शर्मा, सुनील नरूला, विनय राज शर्मा ,राजेश मोहता, निर्मल जैन, अजय गरवाल, राकेश डाबी, रोहित प्रजापत , मनोहरलाल शर्मा, दिनेश सोलंकी, सतीश सोनी आदि मौजूद रहे।