ईद के जुलूस में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे

खंडवा में हिंदू संगठनों ने ली आपत्ति, ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग

खंडवा। यहां ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में ‘सिर तन से जुदा…’ के आपत्तिजनक नारे लगने पर हिंदुवादियों ने आपत्ति ली है। हालांकि , इन नारों के लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई। तत्काल मौके पर पहुंची, तो नारे लगना बंद हो गए थे। समाज के वरिष्ठ लोगों ने युवकों को समझाया। इसके बाद इसी जुलूस में विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया। इधर जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई, उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन भी सौैंपा।
रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। करीब 2 किलोमीटर लंबे जुलूस में भव्य आतिशबाजी की गई।

पहले भी हो चुकी जुलूस में नारेबाजी , 7 गिरफ्तार

इससे पहले खंडवा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भी आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी। जिसके आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इन आरोपियों ने सिर तन से जुदा जैसे आपत्तिजनक नारे लगाएं थे।