खेड़ावदा में दिव्यांगों के हितार्थ शिविर का आयोजन
रुनीजा। दिव्यांग के हितार्थ व शादन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खेड़ावदा के सभाग्रह में सरपंच राजेश धाकड़ के आतिथ्य में जन साहस एवं सहयोगी एनजीओ के माध्यम से दिव्यंगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के बारे जानकारी देते हुए श्री मती विनीता वर्मा शासन द्वरा दी जाने वाली सुविधा दिव्यांग ककया के बारे समझाया। इस पवन बालाराम धाकड़ ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र गाड़ी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर की सरपंच राजेश धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा जी शासन हर वर्ग जब लिये जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही। उसी तरह दिव्यांग भाई बहनों के लिए कई योजना आप उसका लाभ उठाएं शिविर में पंच शिवराम चौधरी, पर्वतलाल बंबोरिया ,जगदीश सेकवाडिया जितेंद्र, कान्हा, मनोहर ,गणेश सहित महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।