महाकाल लोक घूमने आये थे 2 युवक क्षिप्रा में डूबे
उज्जैन। दोस्तों के साथ महाकाल लोक घूमने आए 2 युवक बुधवार शाम को क्षिप्रा नहाने के लिये पहुंचे थे। गहराई का अंदेशा नहीं होने पर दोनों डूब गये। दोस्तों की सूचना पर तलाश में रेस्क्यू शुरू किया। आधे घंटे बाद दोनों के शव बाहर निकाले गये।
महाकाल थाने के एसआई एम एल मालवीय ने बताया कि शाम को क्षिप्रा नदी दत्तअखाड़ा घाट पर 2 युवको के डूबने की सूचना मिली थी। रामघाट पर तैनात होमगार्ड के सैनिकों ने दोनों की तलाश में रेस्क्यू शुरू कर दिया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। करीब 30 से 40 मिनिट की तलाश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के साथ आए हिमांशु पांड्ेय ने बताया कि मरने वालों में सविनय पिता रामअसारे यादव 21 वर्ष निवासी साउथ स्टेशन कटनी और आर्यन पिता प्रवीण चतुवेर्दी 19 साल दमोह का रहने वाला है। 6 दोस्त इंदौर से बाबा महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक घूमने आए थे। सभी इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे है। शाम को क्षिप्रा स्नान के लिये पहुंचे थे। दोनों को तैरना नहीं आता था। बताया जा रहा है कि एक मृतक का भाई भी साथ आया था। भाई की मौत से वह काफी दुखी हो गया था। उसने हंगामे का प्रयास किया भी किया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने से रोकने की कोशिश की। एसआई मालवीय के अनुसार मृतको के परिजनों को सूचना दी गई है। गुरुवार सुबह आने पर बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।