दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता दस्तक को अग्रिम जमानत

पीड़िता ने कहा- कोर्ट के लिए देवास से इंदौर आते समय पांच लोगों ने बंधक बनाया, ताकि वह जमानत पर आपत्ति नहीं ले सके

इंदौर। दुष्कर्म के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता असलम शेख उर्फ अनवर दस्तक को अग्रिम जमानत मिल गई है। वहीं, खजराना थाने में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक और केस पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दस्तक के कहने पर उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर रखा और कोर्ट नहीं जाने दिया। दस्तक पर चंदन नगर थाने में भी धमकाने के मामले में केस दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार है और पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है।

खजराना थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को बस से देवास से इंदौर बच्चों के साथ आ रही थी। इस दौरान देवास बस स्टैंड पर पांच लोग आए और उन्होंने उसे बस में नहीं बैठने दिया और बाद में उसे बंधक बनाकर रखा। पीड़िता का आरोप है कि अग्रिम जमानत में वह आपत्ति नहीं ले सके, इसलिए उसे बंधक बनाया गया और बाद में छोड़ दिया। दस्तक के कहने पर ही यह सब हुआ है।

दस्तक पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित – पुलिस को पीड़िता ने दस्तक के भाई व एक अन्य का नाम भी बताया है। घटना स्थल देवास का होने की वजह से पुलिस ने जीरो पर कायमी की है। वहीं धमकाने के मामले में पिछले दिनों चंदन नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दस्तक व तबरेज उर्फ गबरू के खिलाफ धारा 365, 386, 456, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त जोन 4 ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

भांग घोटाले से जुड़े पंजवानी के बार का लाइसेंस भी निरस्त

इंदौर। भांग घोटाले में लिप्त पाए गए कारोबारी नीलू पंजवानी की भागीदारी वाले क्विंच यार्ड बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इंदौर की स्कीम-140 में इस बार में नियम और शर्तों का उल्लंघन पाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। बार का लाइसेंस शैलेंद्र जैन के नाम से हैं और इसमें पंजवानी के साथ संजय दीवान की भी भागीदारी थी। बार का लाइसेंस अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ के आदेश से निरस्त किया गया है। यह बार किराए की जमीन पर अवैध निर्माण करके चलाया जा रहा था। बार संचालकों ने स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण किया था। इसी कारण पिछले महीने नगर निगम ने बार का अवैध निर्माण ध्वस्त किया था।