संभाग स्तर पर बालीवाल और कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे छात्र- छात्राएं

जीरापुर। कहते हैं बचपन में ही इंसान का हुनर पहचान लिया जाएगा उस पर ध्यान दें वर्कआउट किया जाए तो वह बच्चा अपने हुनर में निपुर्ण हो ऊंचाइयों को छूता है। और इस हुनर को पहचानने व तराशने का काम स्कूल में उसके शिक्षकों द्वारा किया जाता है इसी को चरितार्थ करते मां सरस्वती एकेडमी जीरापुर के शिक्षकों की दुर्ददृष्टिता से छात्र-छात्राओं की मेहनत व लगन से संभाग स्तर पर मोनिका मालवीय, राधा तोमर तथा छात्र राघव तेजरा का वालीवाल प्रतियोगिता में एवं जीवन पाटीदार,रामभरोस राठौड़, रोहित दांगी, तथा छात्रा संतोष दांगी ने कबड्डी में संभाग स्तर पर जगह बना साबित किया है। यह सभी खिलाड़ी संभाग में राजगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके संभाग स्तर पर चयन पर संस्था परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेश सुमन व्यवस्थापक अतुल गौड़, क्रीडा शिक्षक पंकज कुंभकार, अनिल टेलर महेश दशोत्तर, शिव टेलर, मुकेश शर्मा, आशीष गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।