रांगोली प्रतियोगिता आयोजित कर नई पीढ़ी को बताया इसका महत्व
जीरापुर। जीरापुर। भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत व किसी भी घर में होने वाले मांगलिक कार्य या त्योहारों का पता द्वार पर बनी रंगोली से लगाया जा सकता है क्योंकि हमारी भारत की संस्कृत में रंगोली का महत्त्व ऐसे पुनीत कार्य व मांगलिक कार्य व त्योहारों पर घर में आने वाले मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए उनके सम्मान स्वरूप बनाया जाता है। इसी संस्कृति को नई पीढ़ी तक हमारे त्यौहारों के माध्यम से पहुंचाने के लिए नगर की एडवांस किड्स एकेडमी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कि । इस प्रतियोगिता में यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रंगोली मैं विषय के रूप से देश की ज्वलंत समस्याओं को प्रदर्शित करने का लक्ष्य छात्र छात्रों को दिया गया जिस पर बड़ी संख्या में यहां के होनहार छात्र छात्राओं ने रंगोली तैयार की, जिसमें पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, बलात्कार, आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याओं की शानदार रंगोली बनाई जिसमें जूनियर सीनियर दो भागों में प्रतियोगिता रखी गई, इसके अंतर्गत सीनियर ग्रुप में प्रथम जल हाउस द्वितीय अग्नि हाउस एवं तृतीय स्थान वायु हाउस के विद्यार्थी ने पाया इस प्रकार जूनियर कैटेगरी में प्रथम जल हाउस द्वितीय पृथ्वी हाउस तृतीय स्थान अग्नि हाउस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा मे साक्षी गुप्ता, साईं श्री आचार्य,जीता टांक, लविशका गुप्ता,अविका बरौज, यशिका शर्मा,मिस्टी बरौज, हनी अग्रवाल निरजरा जैन,मेघा टेलर आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी विद्यालय के संचालक गिर्राज गुप्ता,आचार्य सुब्रत बनर्जी, हेमलता गुप्ता, विद्यालय काउंसलर मनीष सक्सेना, पुष्कर पटेल, आदि सभी शिक्षक ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।