इंदौर में धनतेरस पर 650 करोड़ का व्यापार, आज भी दिनभर होगी खरीददारी
आज भी सुबह जल्दी खुल गए बाजार
इंदौर। साल में शुभ खरीदारी के सबसे बड़े दिन धनतेरस पर शनिवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। इस दिन करीब 650 करोड़ का रिकार्ड कारोबार हुआ। दो दिनी धनतेरस के अगले दिन यानी आज रविवार को 300 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद व्यापारियों ने जताई है। ऐसे में बाजार में उत्साह छाया हुआ है और व्यापारियों ने पिछले तीन-चार साल से ज्यादा कारोबार होने की संभावना जताई है। खरीदारी का उत्साह ऐसा रहा कि ज्वेलर्स के शोरूम पर आज सुबह 8 बजे से ही ग्राहक पहुंचने लगे। कल भी दिनभर बाजारों में भीड़ रही। आधी रात के बाद भी ज्वेलरी शोरूम में सराफा बाजार खुला था। आज सुबह भी जल्दी बाजार खुल गए। खजराना गणेश मंदिर के बाहर पूजन के लिए नई गाड़ियों की कतार नजर आई। बर्तन बाजार ने कोरोनाकाल के बुरे दौर को पीछे छोड़ दिया।
सराफा बाजार
जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री के अनुसार, पिछले साल से गहनों के कामकाज में 30% की वृद्धि देखने को मिली। धनतेरस पर कारोबार 300 करोड़ रुपये के पार हो गया। आज रविवार को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
बर्तन बाजार
बर्तन बाजार के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता केअनुसार पांच से छह करोड़ का कारोबार हुआ। आज भी तगड़ा व्यापार होना है।
इलेक्ट्रानिक मार्केट
लोटस के डायरेक्टर संजय छाबड़ा का कहना है कि इस साल इलेक्ट्रानिक में पिछले साल से ज्यादा कारोबार देखा गया। शनिवार को कारोबार 350 करोड़ तक पहुंचा है। रविवार को भी ग्राहकी की उम्मीद है।
आटोमोबाइल
पटेल मोटर्स के डायरेक्टर अरविंद पटेल के अनुसार, इस बार चार पहिया वाहन की बिक्री ने रिकार्ड तोड़ दिया है। एक दिन में करीब 2000 चार पहिया वाहन इंदौर के तमाम शोरूमों से उठे हैं। आज रविवार को भी वाहनों की डिलीवरी होगी।