समीर खरे ने पचोर जल प्रदाय परियोजना का लिया जायजा
राजगढ़। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड भोपाल के श्री रीतेश दुबे दी गई जानकारी अनुसार एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री समीर खरे के गत दिवस पचोर जल प्रदाय परियोजना के कार्यों का जायजा लिया। श्री खरे के साथ परियोजना अधिकारी श्री यू.बी चैबे एवं सभी संबंधित अधिकारी एवं संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री खरे ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए परियोजना के कार्य में गति लाने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के पचोर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदय परियोजना का कार्य प्रगति पर है।