ऑनलाइन धोखा : चलते – फिरते अकाउंट से निकाल लिए ऑनलाइन 64 हजार रुपए
उज्जैन। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों की थोड़ी सी गलती की वजह से उनके खातों से हजारों रुपए शातिर बदमाशों द्वारा निकाले जा रहे हैं। एक युवक से पेटीएम के माध्यम से रुपए भेजने की बात कर बदमाश ने खाते से 64 हजार रुपए निकाल लिए हैं। सांई विहार कालोनी में रहने वाला रितेश गोराना फ्रिज सुधारने का काम करता है। उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आया कि हमारे घर का फ्रीज खराब हो चुका है। इसे सुधारने के लिए शनि मंदिर के पास आ जाओ। रितेश ने कहा कि ठीक है, वह फ्रीज सुधार देगा। मोबाइल कॉल करने वाले ने कहा कि वह पेमेंट पेटीएम के माध्यम से कर देगा। जिसके लिए आपके एटीएम का तीन नंबर बता दो और बैंक खाते से लिंक कर दो। रितेश कॉल करने वाले की बात में आ गया और उसने अपना पिन नंबर उसे बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से 64 हजार रुपए निकाल लिए गए। रितेश ने पिन नंबर पूछने वाले को कॉल कर अपने पैसे लौटाने की बात कहा, तो उसे धमकाया गया। अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत रितेश गोराना ने नागझिरी थाने पहुंच कर आवेदन के माध्यम से दर्ज कराई है , जिसमें मोबाइल नंबर 8683916689 के साथ कॉल करने वाले राजीव मील का नाम बताया गया है। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि शातिर बदमाशों ने वारदात करने का नया तरीका खोज निकाला है। वह कॉल कर आपका आधार नंबर और एटीएम वन टाइम पासवर्ड बातों में उलझा कर पूछ लेते हैं और खातों से दो से तीन ट्रांजैक्शन कर हजारों रुपए की राशि उड़ा देते हैं।