बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर हमला
उज्जैन। मंगलवार को इंदौर गेट के पास शिकारी गली में बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर क्षेत्रवासियों ने हमला कर दिया तथा एक कर्मचारी को घेरकर पीट दिया। जिसकी शिकायत महाकाल थाने में की गई। लेकिन इसी बीच दो दर्जन के लगभग क्षेत्रवासी भी थाने पहुंच गए । पुलिस ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। महाकाल पुलिस के अनुसार बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर इंदौर से टीम के साथ आए सुभाष खालके व जेई तपन सेन शिकारी गली में कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच वहां रहने वाले अकरम के मकान की विद्युत लाइन चेक की तो वह कार्रवाई करने पहुंची टीम से अभद्रता करने लगा। व फैजान व एक अन्य के साथ मिलकर कर्मचारी शाहरुख के साथ मारपीट कर दी। जैसे तैसे टीम के अधिकारी कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से निकले और थाने पहुंच कर मामले से पुलिस को अवगत करा कर शिकायत की। पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।