बीच बाजार चले पत्थर, 6 घायल-बच्चों के विवाद में बड़े कूदे
इंदौर। शहर के अति संवेदनशील इलाके जिंसी में शनिवार सुबह 10:30 बजे बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चलने लगे। बाजार में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। मारपीट और पथराव में दोनों तरफ से 6 लोग घायल हो गए। बीच बाजार में पथराव की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई। दोनों तरफ के लोगों को पकड़कर मामले को शांत कराया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।जिंसी इलाके में रहने वाले जलालुद्दीन और उसके भतीजे कमरुद्दीन के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मल्हारगंज पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया है।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अभी थाने ले जाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया। पत्थरबाजी में कुछ गाड़ियों में भी नुकसान हुआ है