चाइना डोर बेचने वाले के मकान पर चले हथोड़े
उज्जैन। मकर संक्रांति पर चाइना डोर का उपयोग पतंगबाजी के लिए नहीं हो इसको लेकर प्रशासन में प्रतिबंध लगाया है। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। 10 दिन पहले नानाखेड़ा पुलिस ने चाइना डोर का जखीरा बरामद किया था। मंगलवार को प्रतिबंधित डोर बेचने वाले के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 10 दिन पहले नानाखेड़ा थाना पुलिस में चाइना डोर बेचने वाले हितेश पिता गिरधारी लाल निवासी श्री राम नगर को पकड़ा था। जिसकी दुकान से 48 घंटे प्रतिबंधात्मक डोर के बरामद हुए थे। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 का मामला दर्ज किया था। डोर के साथ गिरफ्त में आए आरोपित के मकान संबंधी जानकारी नगर निगम से ली गई। निगम ने पाया कि आरोपित का मकान का एक हिस्सा अवैध रूप से बनाया गया है। निगम की राजस्व टीम द्वारा अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया। मंगलवार को निगम की टीम प्रशासनिक अमले और पुलिस बल के साथ श्रीराम नगर पहुंची जहां उसके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। आलीशान बने मकान पर शुरू की गई कार्रवाई के दौरान परिजनों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में उन्हें हटाकर कार्रवाई की गई है। गौरतलब हो कि पतंगबाजी में उपयोग हो रही चाइना डोर काफी खतरनाक है पिछले कुछ सालों से लगातार इसके घातक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले वर्ष स्कूटी सवार छात्रा की दौड़ से गला कटने पर मौत हो गई थी। कई लोग जख्मी हुए थे। डोर आम लोगों के साथ ही पशु पक्षियों की मौत की वजह भी बनी हुई है। इस बार मकर संक्रांति से डेढ़ माह पहले ही कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रतिबंध के आदेश जारी करते हुए धारा 144 लागू कर दी थी। चाइना डोर बेचने खरीदने और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग कर चाइना डोर जप्त की जा रही है। अब तक माधवनगर चिमनगंज और नानाखेड़ा थाना पुलिस चाइना डोर का जखीरा जप्त कर चुकी है।