नरोत्तम मिश्रा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री, सिलावट को सिंधिया का ग्वालियर मिला

 

उषा ठाकुर को मिला खंडवा व नीमच का प्रभार

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले दे ही दिए। इंदौर जैसे महत्वपूर्ण जिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वही मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले का प्रभारी मंत्री बनाकर भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि सिलावट भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास हैं और सिंधिया की राजनीति ग्वालियर से ही चलती है। इसलिए सिलावट का वहां पहुंचना उनके लिए बेहद फायदेमंद है। उषा ठाकुर खंडवा और नीमच की प्रभारी मंत्री रहेंगी। खंडवा सीट पर लोकसभा उपचुनाव होना है। एक तरह से इसकी तैयारी की कमान अब संघ से जुड़ी उषा ठाकुर के हाथों में है। मुख्यमंत्री ने बीती देर रात सभी मंत्रियों को उनके जिलों का बंटवारा कर दिया। पहले माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री उस नियम में संशोधन करेंगे, जिसमें जिस क्षेत्र के मंत्री हैं , उसी क्षेत्र का प्रभार उन्हें दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने पुराने नियम को ही लागू रखा।