नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बाद पार्षदों ने किया सड़क का भूमिपूजन

सुसनेर। नगर परिषद सुसनेर में आपसी खीचतान का सिलसिला रूकने के नाम ही नही ले रहा है। दो दिनों पूर्व नगर परिषद सीएमओं के द्ववारा पार्षदो को मस्टर की जानकारी नही देने को लेकर पार्षदो ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत की थी। अब गुरूवार को भूमिपूजन कार्यक्रम में यह खीचतान नजर आई है। 29 लाख की लागत से बनने वाली पाँच पुलिया बस स्टेंड की अधूरी सडक का भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी ने किया तो बाद में नगर परिषद के पार्षदो ने सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से इस सडक का भूमिपूजन करवाया गया। एक ही दिन में दो बार एक ही सडक का भूमिपूजन से एक बार फिर यह बात सामने आई हैकि नगर परिषद में सबकुछ ठीक नही चल रहा है। जानकारी के अनुसार पॉच पुलिया से बस स्टेंड की सडक का निर्माण 2018-19 वर्ष में हुआ था। इस सडक के निर्माण के दौरान कुछ हिस्से को छोड दिया गया था। इस हिस्से के निर्माण को लेकर लंबे समय से इस क्षैत्रवासियों एवं नगर वासियों के द्ववारा मांग की जा रही थी।