पाकिस्तान के कराची में पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला
5 आतंकी ढेर, पुलिस अधिकारी और रेंजर समेत 4 की मौत, 18 घायल
ब्रह्मास्त्र कराची
पाकिस्तान के कराची में कुछ आतंकियों ने पुलिस हेडक्वार्टर पर शुक्रवार शाम हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस अफसर, एक रेंजर समेत 4 की जान चली गई। 18 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, आतंकी पुलिस की वर्दी में हेडक्वार्टर में घुसे थे। 3 आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया और अन्य दो आतंकी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। कुल कितने आतंकी थे, ये साफ नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- शराह-ए-फैसल इलाके में स्थित 5 मंजिला पुलिस हेडक्वार्टर में शाम करीब 7 बजे कुछ आतंकी घुस गए। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस और आतंकियों के बीच करीब 4 घंटे मुठभेड़ चली। शुक्रवार रात 11 बजे मुठभेड़ खत्म हो गई। इसके बाद सर्च आॅपरेशन चलाया गया। फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में हैं।
हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के ही आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। टीटीपी पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है।