विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय मैराथन दौड़ संपन्न
तराना। देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी तराना के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय विधायक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता रविवार को विधायक महेश परमार की मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि रूपेश परमार के आतिथ्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई। रविवार को मैराथन बालक दौड़ करीब 05 किलोमीटर रनिंग स्थानीय दशहरा मैदान से विधायक महेश परमार द्वारा दिखाई गई हरी झंडी से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी ग्राउंड पहुंची। उक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग में प्रथम रामपाल सिंह राजपूत को पुरुस्कार ?5100 रुपए एवं शिल्ड , द्वितीय विजेता बालक युवराज सिंह राजपूत को पुरुस्कार ?3100 रुपए एवं शिल्ड व तृतीय विजेता बालक अंकित चौहान को पुरुस्कार ?2100 रुपए एवं शिल्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । वहीं बालिका वर्ग में प्रथम नम्बर पर आई बालिका बुलबुल चौहान को ?5100 रुपए एवं शिल्ड , द्वितीय विजेता बालिका टीना डोर को ?3100 रुपए एवं शिल्ड व तृतीय विजेता बालिका रचना गुर्जर को ?2100 रूपए एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 25 वें नम्बर तक रहे प्रत्येक बालक/बालिकाओं को विधायक महेश परमार द्वारा ?500 रुपए की नगद राशी देकर प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी के मैनेजर रणजीत चौहान , संस्थापक बलराम चौहान ,नरेंद्र कानड़ी शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीमिष जिंदल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी , , पार्षद एवं सभापती शेख यासीन , पार्षद सईद मेव , सदानंद दीक्षित , राजेश मालवीय , दीपक जनोलिया , विनोद सोनी , कप्तान सिंह पंवार , घनश्याम जाट , दिलीप जागीर , धर्मेंद्र गुर्जर , सुल्तान खान , प्रदीप वाजपेयी , पार्थ रावल , विनोद जयसवाल , गुड्डु जागीरदार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक शानू मकवाना एवं स्पोर्ट टीम के अबरार खान , देवेंद्र चौहान , अब्दुल वहाब , नीलेश प्रजापति , धर्मेन्द्र मकवाना , पलकेश सोनी , सिमरन यादव व राजकुमार चौरसिया , राम गुर्जर , सुरेश जाट , सहित कई जनप्रतिनिधि गण एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सैय्यद नियामत अली ने किया अंत मे आभार देवशक्ति डिफेन्स अकेडमी के रणजीत चौहान ने माना उक्त जानकारी विजय सिंह कंसाना द्वारा दी गई।