इंदौर में ऐसे हुआ व्यक्ति का बंटवारा- बेटा एक दिन पत्नी के साथ खाना खाएगा, और एक दिन मां के साथ
इंदौर। घरेलू विवाद को सुलझाने वाले वन स्टाप सेंटर में एक रोचक मामला सामने आया है। इसमें विवाद को कुछ इस तरह तरह सुलझाया गया कि बेटा एक दिन पत्नी के साथ भोजन करेगा और एक दिन मां के साथ।
प्रशासिका वंचना सिंह परिहार ने बताया कि जनसुनवाई से आए इस प्रकरण में मां परेशान थी। उसके बेटे की दूसरी शादी है। पहली पत्नी से एक बेटा है और दूसरी पत्नी का एक बेटा उसकी पहली शादी से है। बहू मुझे बहुत परेशान करती है, गालियां देती है, मारपीट भी करती है। सास ने यह भी बताया कि वह खुद हार्ट पेशेंट है। हाल ही में उसकी सर्जरी हो चुकी है। पति बीमार रहता है, पोते का भी ख्याल रखना पड़ता है।
सास-बहू में होते रहते हैं विवाद
परिहार ने बताया कि हमने जब बेटे और बहू को बुलवाया तो विवाद का दूसरा पक्ष सामने आया। बहू ने बताया कि दो साल की शादी में सिर्फ पांच महीने सास के साथ रही। पिछले आठ माह से अकेली अपने बेटे के साथ कमरा लेकर रह रही थी, क्योंकि सास ने साथ रखने से मना कर दिया। पति कभी-कभी आता था। जब लगातार आठ दिन नहीं आया तब परेशान होकर सास के घर पूछने गई। तो वहां पर सास ने विवाद किया और अपशब्द कहे।
ऐसे हुआ समझौता
बेटे ने बताया कि पिता के बीमार होने से और और पहली पत्नी का बेटा दादी के पास रहने से मैं मां के घर जाता हूं। पत्नी मुझे खाने के नाम पर ताना देती है। इसलिए उसके हाथ का खाना नहीं खाता हूं। पत्नी ने मां से लड़ाई की थी। इसलिए उन दोनों का साथ में रहना संभव नहीं था। परिहार ने बताया कि इस बात पर समझौता हुआ कि पति एक दिन पत्नी के साथ रहे, एक दिन मां के साथ। पति एक दिन पत्नी के साथ खाना खाएगा और एक दिन मां के साथ। इसके अलावा पत्नी को हर माह रुपये भी देगा। इस तरह परिवार के बीच समझौता हो गया ।