भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए इंदौर में बिक गए टिकट

होलकर स्टेडियम फुल, 1 मार्च से होगा मुकाबला; प्रैक्टिस में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर इंदौरियों में जबरदस्त उत्साह है। इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। मैच के 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं, बचे टिकट भी आने वाले दो दिनों में बिकने का अनुमान है।
टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों टीमें मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी हैं। रविवार को टीम इंडिया ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी चिलचिलाती धूप में अपने विजय रथ को बरकरार रखने के लिए पसीना बहाते नजर आए। टीम के कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेने के साथ ही मैदान पर पिच का जायजा लेते भी दिखे। ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार दोपहर को इंदौर पहुंची। सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करेंगे।

इंडिया-बांग्लादेश मैच में बिके थे 16 हजार टिकट

एमपीसीए के रोहित पंडित ने बताया कि 2019 में इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में 16 हजार टिकट बिके थे, लेकिन इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है, इसलिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। इंदौरियों में क्रिकेट मैच को लेकर हमेशा ही दीवानगी रहती है, चाहे टी-20, वनडे या टेस्ट मैच हो। यही वजह है कि इस बार मैच के 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं।