सारंगपुर को भिंड-रतलाम ट्रेन की सौगात, फिर रुकेगी कोटा-इंदौर और साबरमती ट्रेने
सारंगपुर। सारंगपुरवासियों के लिए खुश खबरी है क्योंकि सारंगपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हुई कोटा-इंदौर तथा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनों के फिर से स्टापेज के साथ-साथ एक नई सप्ताह में तीन दिन चलने वाली रतलाम-भिंड एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सौगात उन्हें मिलने वाली है। कोरोना काल के बाद सिर्फ बीना-नागदा पेसेंजर ट्रेन के सहारे चल रहे आमजनों की लंबे अंतराल के बाद लंबित मांग लोगों की पुरी होगी और उन्हें सारंगपुर से इंदौर, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, गुजरात के अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश के वाराणसी तथा राजस्थान के कोटा आने-जाने में आसानी होगी।
सारंगपुर रेलवे स्ट्रेशन पर होने वाले पुरानी ट्रेनों के और नई ट्रेनों के नवीन ठहराव की सूचना देते हुए क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर ने बताया कि रेल मंत्रालय से मुझे अधिकृत संदेश मिला हेै कि जल्द ही सारंगपुर एवं पचोर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टापेज आरंभ होगा। सांसद नागर ने बताया कि सारंगपुर में कोटा-इंदौर एक्सप्रेस (22983/22984), अहमदाबाद-बनारस एक्सप्रेस (11967/11968), रतलाम-भिंड एक्सप्रेस (21125/21126), दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166/19167) ट्रेन का स्टापेज होगा। वहीं पचोर रेलवे स्टेशन पर रतलाम-भिंड एक्सप्रेस (21125/21126) तथा ग्वालियर-भिंड एक्सप्रेस (11125/26) ट्रेनें रुकेगी। इसके अतिरिक्त बीनागंज रेलवे स्टेशन पर रतलाम-भिंड एक्सप्रेस (21125/ 21126) का ठहराव होगा।