प्रिंसिपल को जलाने वाले आरोपी की वकील नहीं करेंगे पैरवी

 

इंदौर। स्टेट बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि महिला प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य जय हार्डिया ने इस संबंध में इंदौर अभिभाषक संघ को पत्र लिखा है। हार्डिया ने लिखा कि यदि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव की ओर से कोई भी वकील पैरवी करता है तो हादसे में जान गंवा चुकीं प्रो. शर्मा को न्याय नहीं मिल सकेगा। हार्डिया ने सोमवार को ही कार्यकारिणी की बैठक कर उसमें फैसला किया।

बिजली पोल पर चढ़े लाइनमेन की करंट लगने से मौत

इंदौर। खंडवा रोड पर बिजली के पोल पर चढ़े लाइन मेन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना खंडवा रोड स्थित शुभदीप कॉलेज के नजदीक शाम करीब 5.30 बजे की है। बताया जाता है कि यहां लाइन मेन परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था। अचानक लाइन चालू होने से उसे करंट लग गया। स्थानीय रहवासियों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के चलते रहवासियों ने खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे रोड पर हजारों की संख्या में वाहन फंसे हैं।