इंदौर से पटना के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 3 मार्च से होगी शुरू
इंदौर। रेलवे इंदौर से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 3, 10 और 17 मार्च को इंदौर से जबकि 4, 11 और 18 मार्च को पटना से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा। पिछले दिनों सांसदों के साथ पश्चिम रेलवे के जीएम की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने ट्रेन का संचालन शुरू किया।
ये रहेगा शेड्यूल
ट्रेन प्रति शुक्रवार महू से सुबह 5 बजे चलेगी। सुबह 5.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। शनिवार सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन प्रति शनिवार सुबह 7.20 बजे पटना से चलेगी। रविवार सुबह 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। सुबह 6.15 बजे महू पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना, सागर, दाहोद, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, बक्सर, आरा में रुकेगी। 19 कोच रहेंगे ट्रेन में- 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 3 जनरल कोच रहेंगे।