लायंस क्लब उड़ान ने किया समाजसेवियों का सम्मान
पचोर। लायंस क्लब कि महिला विंग लायंस क्लब उड़ान ने बुधवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रही लायंस क्लब कि अध्यक्ष नीलू दूबे ने आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि हमने पौधा रोपण किया, जरुरतमंद बच्चो को भोजन, कपड़े, स्वेटर भी बाँटी है, लेकिन हमें लोग जानने लगे है तो वो सिर्फ समाजसेवियों एवं सभी सक्रिय कार्यकतार्ओं के कारण। जिसने भी हमें सहयोग किया उन समाजसेवी एवं कार्यकर्तागण सम्मान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इस दौरान डॉ निशा गुदेनिया ने बताया कि जिस तरह एक छोटा पौधा लगाते है, वह अंकुरित होता है और जब उस पर फूल आने लगते है तब जो खुशी मिलती है वही खुशी हमें आज हमारे क्लब कि उड़ान देखकर हो रही है। समाजसेवी पुरुषोतम वैष्णव ने लायंस क्लब उड़ान को बधाई देते हुए कहा कि जो बहने घरो तक सिमित थी वो आज उड़ान भर रही है। लेकिन आपकी उड़ान अभी बाकी है, आप अपनी उड़ान जारी रखते हुए लायंस क्लब से भी उपर जाए, मैं चाहूंगा आप वँचित वर्ग कि छात्राओ को भी शिक्षा से जोड़े। आप शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के मुद्दों पर काम करें। हम मिडिया सदा आपके साथ है। चार्टेड अध्यक्ष लायन डॉ निशा गुदेनिया, लायन अध्यक्ष नीलू दूबे, सचिव डॉ अतिब अंसारी, सुषमा गोयल, डॉ अंजलि भदौरिया, रेनू विजयवर्गीय, प्रीति करोड़िया, प्रतिभा जायसवाल सहित सभी महिला लायन उपस्थित थी।