होली तक बारिश और ओले गिरने के आसार

भोपाल

मध्यप्रदेश के कई भागों में शनिवार रात बारिश हुई। मौसम विभाग ने पश्चिम और मध्य भारत में 5 से 8 मार्च तक बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। यानी होली तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान बादल छा सकते हैं। आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। गुना और अशोकनगर में आज भी बादल हैं और सुबह तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम, खंडवा में भी पानी गिरा। आगर जिले में ओले गिरे। शाम को रतलाम, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल, शाजापुर, धार, रायसेन समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। धार में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। ग्वालियर में तेज आंधी चली। बारिश और आंधी की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। इंदौर में हवा के साथ हल्की बारिश हुई।