पेपर लीक मामले में तीन शिक्षकों पर FIR दर्ज
राजगढ़। ब्यावरा| बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में तीन शिक्षकों पर एफ.आई.आर दर्ज राजगढ़ जिले के पिपलिया कुलमी परीक्षा केंद्र की केंद्राध्यक्ष सुश्री रेखा बैरागी, सहायक केंद्राध्यक्ष रामसागर शर्मा एवं धनराज पाटीदार के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई। माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा जारी नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला के आवेदन पर माचलपुर थाने में एफ.आई.आर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब इस पेपर के सीरियल नंबर देखे गए तो वह पिपलिया कुल्मी परीक्षा केंद्र पर जारी हुए थे। इसी को आधार मानते हुए भोपाल की टीम द्वारा पहले इस मामले की जांच की गई जांच में कही न कही केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की लापरवाही सामने आई। इसे देखते हुए तीनों शिक्षकों को निलंबित करने के बाद अब पेपर लीक करने के आरोप में माचलपुर थाने में एफ.आई.आर.भी दर्ज करा दी गई है।