नागदा ग्रेसिम हादसा–जांच में मैनेजमेंट लापरवाह, टैंक सील, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

उज्जैन जिले की नागदा केमिकल डिविजन उद्योग में दुर्घटना में जलने से 4 श्रमिक गंभीर घायल हो गए थे ।
चार में से तीन श्रमिकों को तत्काल इंदौर रेफर किया गया था। यह हादसा उद्योग में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ था। घटना के बाद नागदा ग्रेसिम से जुड़े सभी अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे ।
नागदा ग्रेसिम के केमिकल डिवीजन में हुई घटना में गंभीर रूप से हाइड्रोजन केमिकल से जलकर घायल हुए 4 श्रमिक श्रीराम पिता दिलीप उम्र 36 वर्ष, गोविंद पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष, राजेश धनक पिता शालिग्राम उम्र 27 वर्ष, एवं प्रगटसिंह पिता मुखारसिंह उम्र 57 वर्ष हैं । तीन श्रमिक इंदौर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं ।

घटना के बाद कल ही संभागीय औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम नागदा ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के केमिकल डिविजन में जांच करने पहुंच गई थी। नागदा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। जांच करके लौटी टीम के मुख्य उज्जैन संभागीय औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सोलोमन ने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पूरी तरह लापरवाह है इसलिए फैक्ट्री मैनेजमेंट को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए केमिकल डिवीजन के जिस टैंक से दुर्घटना हुई थी उस टैंक को सील कर दिया गया है। नागदा पुलिस भी जांच के लिए पहुंची थी पुलिस प्रकरण भी इस मामले में दर्ज होगा। साथ ही जांच अभी जारी है जांच के बाद मामला न्यायालय में भी जाएगा। आपने कहा कि तीनों श्रमिक इंदौर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं ।