केसरबाग रोड पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई 25 से ज्यादा मकानों के बाधक हिस्सों को हटाया
इंदौर के केसरबाग रोड पर आज नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 से ज्यादा मकानों के बाधक हिस्सों को हटाया, इस दौरान नगर निगम कर अमले ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों की सहायता से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वीओ – दरअसल, इंदौर के केसरबाग रोड पर यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से 60 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण होना है, जिसको लेकर नगर निगम के द्वारा सभी बाधक निर्माण को चिन्हित कर उन्हें अपने निर्माण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए थे, वहीं नगर निगम के नोटिस के बाद अधिकांशतः मकान मालिकों के द्वारा खुद ही अपने मकानों के लिए बाधक में निर्माणों को हटा लिया गया था, वही बचे हुए 25 से अधिक मकानों को आज नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उनके बाधक हिस्सो को हटाया, इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
बाइट – लता अग्रवाल — निगम उपायुक्त