स्वच्छता की तरह गेरों में विश्व पटल पर भी नं.वन इंदौर – दादू महाराज
इन्दौर की गौरवशाली रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के संचालकों का सम्मान
इन्दौर। शहर की रंगपंचमी पर निकलने वाली गेरों के कारण रंगारंग गेरों का नाम विश्व स्तर पर पहुंचा है। इससे इन्दौर शहर को एक नई पहचान मिली। साथ ही जिस तरह से स्वतच्छता में नंबर वन एवं अन्य कारणों से इन्दौर शहर का नाम रोशन है, इसी तरह गेरों से भी विश्वस्तर पर नाम जुड़ा। इसके लिए रंगारंग गेरों के संचालकों का बहुत-बहुत अभिनंदन।
उक्त उद्बोधन गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा शहीद-ए-आज़म भगतसिंह-राजगुरू-सुखदेव के बलिदान दिवस पर गेरों के संचालकों का अभिनंदन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामण्डलेश्वर दादू महाराज ने व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री जनकपलटा मंगिलिगन ने कहा कि अब विश्व पटल पर रंगपंचमी की गेरों के कारण एक और नया नाम इन्दौर को मिला है।
विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार ने गेरों के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि, मालवा अब पूरे देश में रंगपंचमी की गेरों से जाना जाने लगा है। सहकारिता नेता श्री राधेश्याम पटेल ने भी सम्बोधित किया। उक्त जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया , न्यास के विनोद सत्यनारायण पटेल एवं चेतन चौधरी ने देते हुए बताया कि टोरी काॅर्नर गेर के संचालक शेखर गिरी, संगम काॅर्नर के कमलेश खण्डेलवाल, रसिया कार्नर गेर के राजपाल जोशी, माॅरल क्लब अभिमन्यु मिश्रा, हिन्द रक्षक गेर के अजय चित्तौड़ा एवं होली पर शाही बाना के संचालक किशोर मीणा को सम्मानित किया गया। सुश्री मेहर एएसआई कस्टम, समाजसेविका माया पाण्डे, राजू सैनी आदि को सम्मानित किया। स्वागत भाषण कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने किया। अतिथियों का स्वागत द्वारका शारदा, सुदामा चौधरी, संतोष यादव, अजय राठौर, गणेश वर्मा, संजय जयंत, राजेन्द्र चंदेल, जगदीश जोशी, अंकित दुबे, पी.डी. जाटवा आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया व आभार राहूल निहोरे ने माना।