प्लाट की बाउण्ड्री तोड़कर पुलिस ने कराया कब्जा, एसएसपी को शिकायत
उज्जैन बड़नगर की सलमा बी पति असलम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में उसके प्लाट पर जबरन कब्जा और बाउण्ड्री तोडऩे की शिकायत एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को आवेदन देकर की गई,महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि प्लाट की रजिस्ट्री भी उसके नाम है फिर भी पुलिस ने कब्जेधारियों के साथ मिलकर उसके प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा कराया है।
सलमा बी ओर उसके पति असलम निवासी विक्रमादित्य मार्ग ने वर्ष 2021 में कजलाना में 0.002 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री के बाद डायवर्शन कराया और जमीन के आसपास तार फेंसिंग कर बाउण्ड्री बनवाई गई थी। 14 मार्च को गांव के अनवर पिता हसन और उसके बेटे शहजाद, असलम व अन्य ने बडनगर पुलिस की मदद से बाउण्ड्री तोडी और उस पर कब्जा कर लिया। सलमा बी के पति ने बडनगर थाने में इसकी शिकायत की तो पता चला कि उसी के खिलाफ पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सलमा बी और उसके पति ने पुलिस की मिलीभगत से अनवर और उसके बेटों के खिलाफ प्लाट पर जबरन कब्जा करने की शिकायत एसएसपी को आवेदन देकर की है। पीड़ित का आरोप है कि उनके पास सभी कागज मौजूद है लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नही की है।