बिजासनी माताजी मंदिर में लगा विशाल मेला

टोंक खुर्द – प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम इकलेरा माताजी मैं प्रसिद्ध मां बिजासनी मंदिर पर नवरात्रि के पावन पर्व पर शतचंडी महायज्ञ एवं विशाल मेला का आयोजन चल रहा है यह की विशेषता है कि पहाड़ी पर स्थित चट्टान चीर कर मां बिजासनी माताजी प्रकट हुई थी एवं मंदिर में विराजमान हुई थी नवरात्रि मैं मां बिजासनी माताजी का चमत्कार का दृश्य दिखाई देता है दूर-दराज से श्रद्धालु भक्तजन मां के दर्शन एवं विशाल मेला को देखने के लिए आते है एवं दर्शनार्थ चमत्कारी दर्शन करते हैं मंदिर परिसर मे देव शक्ति मित्र मंडल टीम ग्राम बंजारी के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार हुकुम सिंह गुर्जर ग्राम बंजारी पोलाय कला के मुखारविंद अमृतवाणी से सांस्कृतिक विशाल भजनों की प्रस्तुति दी। मां तेरे चरणों में शीश झुकाने आया हूं एवं झोली भर कर जाऊंगा,घोड़ी नाचे रे भुणा जी थारी राण के बाजार आदि भजनों पर राजस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य भी किया गया अवसर पर मां बिजासनी क्षेत्रीय महायज्ञ एवं विशाल मेला आयोजक समिति की ओर से देव शक्ति मित्र मंडल भजन टीम का पुष्प वर्षा की गई एवं मालाओं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर गोपाल कृष्ण व्यास टोंक खुर्द जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश सिंह चांदना,अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था राष्ट्रीय सचिव पटेल दयाराम गुर्जर,पूर्व सरपंच रतन सिंह गुर्जर,हुकुम सिंह गुर्जर,सरपंच हरिओम पाटीदार,मानसिंह कोठारी, पत्रकार निर्भय सिंह कराड़ा, रविंद्र सिंह कुशवाह,निर्भय सिंह गुर्जर,पंडा जी चंदर सिंह गुर्जर आदि लोग बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।