यूट्यूबर का वीडियो देख लाइव ट्रेडिंग में एक लाख गवाएं
इंदौर। लाइव ट्रेडिंग की आड़ में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने काल सेंटरकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपितों ने फेमस यूट्यूबर से विज्ञापन का वीडियो बनाया था। फालोअर्स ने यूट्यूबर पर विश्वास कर रुपये निवेश किए। खजराना पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय युवक मुंबई के फेमस यूट्यूबर शादाब अली को फालो करता था। कुछ दिनों पूर्व उसने शादाब का वीडियो देखा, जिसमें उसने कहा कि रितेश तनीशा पर विश्वास कर लाइव ट्रेडिंग कर सकते हैं। युवक इंस्टाग्राम आइडी पर रितेश तनीशा से जुड़ा और शुरूआत में दो हजार रुपये लगाए। आरोपितों ने 9999 रुपये मुनाफा बताया। आरोपितों ने कहा कि रुपये निकालने के लिए सात हजार रुपये मांगे। रुपये जमा करवाने पर कहा कि मुनाफा 60 हजार रुपये हो गया है, लेकिन इसके लिए जीएसटी और अन्य प्रक्रिया के नाम पर आरोपितों ने रुपये मांगे। इस तरह झांसेबाजी कर आरोपितों ने कुल 98 हजार रुपये ले लिए।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपित पकड़े
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को फोरेक्स ट्रेडिंग फजीर्वाड़े में दो आरोपितों को पकड़ा। पुलिस ने पिछले दिनों धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। प्रारंभिक छापे में आरोपित रितेश और कौशल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस आरोपितों के बैंक खातों की भी जानकारी जुटा रही है।
महिला ट्रेनर ने साथियों के साथ जिम मैनेजर पर किया हमला
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सिलिकान सिटी स्थित जिम में शुक्रवार को खूब मारपीट हुई।महिला ट्रेनर और उसके साथियों ने जिम के मैनेजर को बुरी तरह पीटा। वर्जिश करने की प्लेट्स से हमला कर दिया।पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रार फिटनेस जिम में शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। जिम के मैनेजर सौरभ हरीश कनौजिया निवासी सूर्यदेव नगर ने आरोपित आकाश जिराती निवासी बिजलपुर, मुस्तफा जकी निवासी सिलिकान सिटी, शिखानी शर्मा निवासी एरोड्रम और गौरी निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। मैनेजर के साथ जिम में मारपीट की गई और गालीगलौज भी की। इस घटना से जिम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तीन माह के वेतन को लेकर था विवाद
सौरभ ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने पुराने विवाद को लेकर हमला कर दिया। ट्रेनर के मुताबिक, संचालक सोनू पटेल से तीन महीने की सैलरी लेना है। सोनू ने शाम को ही अभद्रता की थी। उसके विरुद्ध थाने में आवेदन भी दे चुके है। सौरभ उसकी मदद कर बीच में बोल रहा था। थाने में शिकायत के बाद साथी उससे बात करने पहुंचे तो विवाद करने लगा। पुलिस मामले में आरोपितों को तलाश रही है।
पुलिसवाला बनकर बदमाशों ने तलाशी के बहाने मिस्त्री को लूटा
इंदौर। दो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर मिस्त्री को लूट लिया। आरोपितों ने तलाशी के बहाने रोका और धमकी देकर 15 हजार रुपये ले गए। घटना जिला पुलिस लाइन परिसर में हुई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक, रामगढ़ सिकरी (राजस्थान) निवासी भागीरथ पुत्र नारायण कुशवाह ने शिकायत दर्ज करवाई है। भागीरथ देवपुरी कालोनी (बंगाली चौराहा) पर रहता है और मिस्त्री का काम करता है। 23 मार्च को उसने गोयल नगर स्थित एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले और छोटा बांगड़दा चला गया। 10 हजार रुपये मजदूरों को दे दिए और बाकी रुपये लेकर घर रवाना हुआ।
15 रुपये लेकर भाग गए बदमाश
भागीरथ जैसे ही पुलिस लाइन स्थित महादेव मंदिर के सामने पहुंचा, स्कूटर (एमपी 09 यूडी 9016) पर आए दो बदमाशों ने उसे रोका और कहा कि तुमको आवाज दी, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी। आरोपितों ने भागीरथ को धमकाया और कहा कि तुम्हारे पास माल रखा हुआ है। उन्होंने स्वयं को पुलिसवाला बताया और कोने में ले जाकर तलाशी लेते हुए रुपये छीन लिए। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।