मप्र में 29 जिलों के SP बदले
उज्जैन | एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल अब खंडवा एसपी, छतरपुर के सचिन शर्मा होंगे उज्जैन के नए एसपी
मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 29 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को खंडवा एसपी बनाया गया है। छतरपुर से पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा उज्जैन के नए एसपी होंगे। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम भेजा गया है।
इन जिलों के एसपी बदले गए
सागर, रीवा, विदिशा, कटनी, राजगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, अलीराजपुर, शिवपुरी, आगर मालवा, इंदौर देहात, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, अशोकनगर, मंडला, रतलाम, नीमच, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, शाजापुर।
[11:52 AM, 3/26/2023] Awantika: विहिप में विहिप नेता को धमकी, सर तन से जुदा कर देंगे
इंदौर में विहिप से जुडें धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। बदमाशो ने एक लेटर उनकी गाड़ी के आगे वायपर में रख दिया। मामले में तिलक नगर को शिकायत की गई। जिस पर एक दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक संतोष वर्मा निवासी गोकुल रेसीडेंसी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धमकी भरा लेटर देने के मामले में केस दर्ज किया है। यह लेटर हरे रंग के लिफाफे में संतोष वर्मा की इनोवा कार नंबर MP-14-BE-1277 के वाईपर पर लगा हुआ था।