सुबह गुम हुए केदार जाधव के पिता शाम को मिले
ब्रह्मास्त्र पुणे
भारतीय टीम के क्रिकेटर केदार जाधव के 75 वर्षीय पिता महादेव जाधव सोमवार सुबह 11:30 बजे के करीब पुणे में मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता हो गए थे। हालांकि, महादेव जाधव को कोथरूड पुलिस ने घंटों की तलाश के बाद शाम को ढूंढ निकाला। पुलिस ने बताया कि महादेव जाधव डिमेंशिया से पीड़ित हैं यानी उन्हें याद रखने या सोचने की क्षमता में कमी आ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सुरक्षा गार्ड को गुमराह कर सुबह निकले और कुछ देर बाद उनका फोन स्विच आॅफ हो गया। केदार जाधव के परिवार ने अलंकार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उउळश् फुटेज हासिल किया है जिसमें उसे आखिरी बार कर्वे नगर में देखा गया था। लापता होने के कुछ घंटे के बाद ही केदार जाधव के पिता मिल गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महादेव जाधव मुंधवा इलाके में पाए गए थे। वहीं, मुंधवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अजीत लकड़े ने कहा कि उनकी हालत ठीक है और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है।