माँ को चुुनर भावो से ओड़ा कर आशीर्वाद लिया

खाचरोद। चैत्र नवरात्रि नो दिवसीय पावन पर्व पर नगर में विशाल चुनरी का आयोजन किया गया नवरात्रि उत्सव समिति के तत्वाधान प्रति वर्ष अनुसार छठे वर्ष भी ढोल धमाकों साउंड सिस्टम के साथ चुनरी पैदल यात्रा निकाली गई यात्रा से पहले महादेव मंदिर में प्रथम पूजा कन्या के द्वारा की गई चुनरिया एवं माता की तस्वीर पूजा की गई महादेव मंदिर पर उपस्थित भक्तों के द्वारा भी चुनरिया की पूजा की गई माता की तस्वीर को बग्गी में विराजमान किया गया जिसके बाद चुनरी यात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई। नगर के कुछ प्रमुख मार्ग पुराना बस स्टैंड चबूतरा चौराहा गणेश देवली शीतला माता मार्ग से धाकड़ धर्मशाला कस्बे में होते हुए चुनरी यात्रा नगर से 2 किलोमीटर दूर भक्तों के आस्था केंद्र चामुंडा माता मंदिर पहुंची चुनरी? यात्रा में भक्तों का उत्साह देखने को मिला तो वही महिलाएं गरबा खेलते भी दिखाई दी चामुंडा माता मंदिर परिसर में यात्रा का समापन हुआ बड़ी संख्या में भक्त चुनरिया यात्रा में सहभागी बने और साक्षी बनकर मां चामुंडा को 131 फीट चुनरिया अर्पण की वही भक्तों ने मां चामुंडा की आरती की जिसके बाद प्रसादी वितरण हुआ नगर के कुछ प्रमुख मार्गों पर विभिन्न मंचों के द्वारा स्वागत भी किया गय।